Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
10 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी हुई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई सेरेमनी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। राधिका मर्चेंट को पॉपुलर सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने मेहंदी लगाई है। इस दौरान शिव शक्ति पूजा भी रखी गई थी।
इसी बीच प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ शादी अटेंड करने इंडिया पहुंच चुकी हैं। गुरुवार दोपहर को प्रियंका और निक को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया।
PM मोदी भी अनंत-राधिका के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हैं। PM मोदी शनिवार (13 जुलाई) को मुंबई में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी कड़ी में वे BKC स्थित इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी की बिल्डिंग (INS TOWER) के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। यहीं से वे शादी के एक दिन बाद यानी शुभ आशीर्वाद वाले फंक्शन में शिरकत करने के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर निकल सकते हैं। INS टावर से जियो वर्ल्ड सेंटर की दूरी बस चंद कदमों की है।
अनंत-राधिका की शादी की रस्में 3 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं। सबसे पहले 3 जुलाई को एंटीलिया में मामेरू सेरेमनी रखी गई थी। इसके बाद 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था।