• Tue. Jan 27th, 2026

Pro Volleyball League: छठे दिन गोरखपुर जाएंट्स और मुजफ्फरनगर लायंस ने दर्ज की शानदार जीत

छठे दिन गोरखपुर जाएंट्स और मुजफ्फरनगर लायंस ने दर्ज की शानदार जीतछठे दिन गोरखपुर जाएंट्स और मुजफ्फरनगर लायंस ने दर्ज की शानदार जीत
Pro Volleyball League: शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के छठे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गोरखपुर जाएंट्स ने मुरादाबाद बुल्स को 3-0 से करारी शिकस्त दी, जबकि दूसरे मैच में मुजफ्फरनगर लायंस ने अयोध्या सुपरकिंग्स को 2-1 से हराकर जीत हासिल की।

पहला मैच: गोरखपुर जाएंट्स की एकतरफा जीत
दिन के पहले मुकाबले में गोरखपुर जाएंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद बुल्स को कोई मौका नहीं दिया। गोरखपुर ने तीनों सेट 21-14, 21-17 और 21-20 से अपने नाम कर मुकाबले को 3-0 से जीता। खिलाड़ियों ने आक्रामक और रणनीतिक खेल का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।

दूसरा मैच: मुजफ्फरनगर लायंस ने अयोध्या को दी मात
दिन के दूसरे मुकाबले में मुजफ्फरनगर लायंस और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले सेट में मुजफ्फरनगर लायंस ने 21-12 से बाजी मारी। जवाब में अयोध्या सुपरकिंग्स ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए 21-13 से जीत हासिल की। हालांकि, तीसरे और निर्णायकlaboratory सेट में मुजफ्फरनगर लायंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 21-13 से जीत अपने नाम की और मैच को 2-1 से जीता।

दर्शकों का उत्साह और विशेष अतिथि
तीन घंटे तक चले इन रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व हॉकी खिलाड़ी मंजीत सिंह और एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खेल परिसर में उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग में रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है और प्रशंसकों को अगले दिन के मैचों का बेसब्री से इंतजार है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)