कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स के रिलीज के एक दिन बाद निर्माता अमित जानी ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने शनिवार को एक्स पर बताया कि एक अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को बिहार निवासी तबरेज बताने वाले व्यक्ति ने उन्हें बम से उड़ाने या गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जेएनएन, उदयपुर। कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स के रिलीज के एक दिन बाद निर्माता अमित जानी ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं
तबरेज नाम के शख्स ने दी धमकी
उन्होंने शनिवार को एक्स पर बताया कि एक अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को बिहार निवासी तबरेज बताने वाले व्यक्ति ने उन्हें बम से उड़ाने या गोली मारने की धमकी दी। जानी ने पुलिस से तबरेज के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।