दिल्ली और नोएडा में फार्म हाउस (Farm House) की मांग बढ़ी है लेकिन इनकी कीमतों में काफी फर्क है। दिल्ली के पॉश इलाकों में फार्म हाउस 5 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक के हैं जबकि नोएडा में फार्म हाउस 2 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक में मिल जाएगा। इसकी वजह है नोएडा में रियल एस्टेट (Real Estate) के दाम दिल्ली से कम होना।
बहुत से लोग महंगा होने की वजह से जमीन से घर खरीदने के बजाय फ्लैट या अपार्टमेंट खरीदते हैं। वहीं कुछ लोग कंफर्ट के लिए फार्म हाउस में रहना पसंद करते हैं। दिल्ली और नोएडा दोनों ही एनसीआर (NCR) के प्रमुख शहर हैं और लग्जरी फार्म हाउसों के लिए फेमस हैं। इन दोनों जगहों पर ही फार्म हाउस की मांग में तेजी आई है, क्योंकि लोग हरियाली भरे माहौल की तलाश में रहते हैं।
मगर दिल्ली और नोएडा में फार्म हाउस की कीमतें कितनी हैं? यहां हम आपको इन दोनों शहरों में फार्म हाउसों की कीमतों की जानकारी देंगे, जो कि कई फैक्टर्स पर निर्भर हैं। इनमें लोकेशन, साइज, सुविधाएं और कनेक्टिविटी शामिल हैं। मगर ये क्लियर है कि दिल्ली में फार्म हाउस की कीमतें नोएडा के मुकाबले ज्यादा हैं।
दिल्ली में (खासकर दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाकों जैसे छतरपुर, वसंत कुंज और महरौली में) फार्म हाउस की कीमत 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर 50 करोड़ रुपये तक जा सकती है। इनमें एक एकड़ के फार्म हाउस की एवरेज कीमत 10-20 करोड़ रुपये के बीच है। क्यों हैं इतनी अधिक कीमतदिल्ली में फार्म हाउसों की कीमत इतनी अधिक प्राइम लोकेशन और सीमित जमीन की वजह से है। मगर इन फार्म हाउसों में स्विमिंग पूल, लैंडस्केप गार्डन और हाई-एंड सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
Noida Farm House Price
वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फार्म हाउस दिल्ली के मुकाबले सस्ते में मिल सकते हैं। यहां कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होकर 15 करोड़ रुपये तक हो सकती हैं। इनमें नोएडा के सेक्टर 135 और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास के इलाकों में कीमतें 3-8 करोड़ रुपये के बीच हैं।