• Sun. Aug 24th, 2025

नोएडा की विभिन्न सोसाइटियों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया

बीजेपी विधायक नोएडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश श्री पंकज सिंह जी ने आज (रविवार) को नोएडा की विभिन्न सोसाइटियों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने क्लब हाउस (सेक्टर-50), जलवायु टावर (सेक्टर-47), लोटस बुलेवर्ड (सेक्टर-100), लोटस स्पेशिया (सेक्टर-100), सनवर्ल्ड वनालिका (सेक्टर-107), एनआरआई सोसाइटी (सेक्टर-45), एल्डिको यूटोपिया (सेक्टर-93), एटीएस सोसाइटी (सेक्टर-93) तथा सिल्वर सिटी (सेक्टर-93) का दौरा कर निवासियों से संवाद स्थापित किया।

जनसंवाद के दौरान निवासियों ने स्वच्छ पेयजल एवं गंगा जल की नियमित आपूर्ति, पार्कों की सफाई और आवारा कुत्तों की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग रखी। इस पर विधायक श्री पंकज सिंह जी ने संबंधित प्राधिकरण अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

अपने संबोधन में विधायक जी ने कहा कि नोएडा सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि आधुनिक भारत की पहचान है। भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता है कि नोएडा को न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में एक मॉडल सिटी के रूप में स्थापित किया जाए। इसके लिए मूलभूत सुविधाओं से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा तक हर स्तर पर काम लगातार जारी है।


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नोएडा महेश चौहान, श्रीमती सुषमा सिंह, राकेश शर्मा, अमित त्यागी चंदगीराम यादव, डिंपल आनंद, गणेश जाटव, आर.के.सांग्गी, महेश अवाना,उमाशंकर सिंह, डॉ. डी शर्मा, ए.के, सिंह , देवेंद्र शर्मा , सुधा शर्मा,नीरज चौधरी, प्रदीप चौहान, गौतम शर्मा, हिमांशु नारंग, प्रमोद मिश्रा, करतार सिंह चौहान, ओमवीर अवाना, तन्मय शंकर, भूपेश चौधरी, मनोज चौहान, विपुल शर्मा, अशोक मिश्रा, राजकुमार बंसल, राहुल शर्मा, राजीव, राकेश सिंह, उमेश भाटी, मोनिका श्रीवास्तव, सुशील कुमार, दीपक शर्मा, विकास शर्मा, नोएडा प्राधिकरण से आर. के. शर्मा, सत्येंद्र गिरी, अमरजीत सिंह,अंकित सेंगर, रोहित कुमार, राकेश भाटी सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी निवासी उपस्थित रहे l

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *