• Sat. Sep 7th, 2024

Pulwama Terror Attack : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि !

ByICN Desk

Feb 14, 2024

Report By : ICN Network

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार (14 फरवरी) को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को आज बुधवार को पांच साल पूरे हो चुके है। पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था। इसे भारत पर हुए सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक माना जाता है। इस काले दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया। बताते चले कि आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे। सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *