• Thu. Jan 29th, 2026

पुरी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी की कोशिश नाकाम, कल्याण स्टेशन पर पकड़ी गई 21 किलो गांजा से भरी बोरियां

Report By : ICN Network

राज्य रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पुरी एक्सप्रेस ट्रेन से मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया है। कल्याण रेलवे स्टेशन पर तलाशी के दौरान ट्रेन से दो बड़े बैग बरामद किए गए, जिनमें करीब 21 किलो गांजा भरा हुआ था। यह गांजा बिना किसी पहचान के, संदिग्ध अवस्था में बोगी में छोड़ दिया गया था।

जांच अधिकारियों के अनुसार, जब बैगों की तलाशी ली गई तो उनमें गांजा पैक किया हुआ मिला। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बैग ट्रेन में किसने और कहां से रखा था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और CCTV फुटेज व अन्य सुरागों की मदद से तस्करों की पहचान की जा रही है।

अनुमान है कि यह अवैध सामग्री ओडिशा या आंध्र प्रदेश से लाई जा रही थी और मुंबई जैसे बड़े शहरों में खपाने की योजना थी। इस घटना के बाद जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन और स्टेशन परिसर में निगरानी और चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)