दिल्ली : कांवड़ रूट पर QR कोड, नेमप्लेट मामला
SC ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया
सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को होगी सुनवाई📝 कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर QR कोड लगाने के आदेश पर UP/उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। दोनों राज्यों में दुकान मालिकों की पहचान सार्वजनिक करने के लिए QR कोड वाला प्रोफार्मा लगाने का आदेश सरकारों ने दिया था। इसके खिलाफ SC में याचिका दायर हुई है।