Report By-Deepanshu Sharma Saharanpur(UP)
यूपी के सहारनपुर दिल्ली रोड स्थित आईटीआई परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाए गई । कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह एवं मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि कर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री जसवंत सैनी , नगर विधायक राजीव गुंबर , महापौर डॉक्टर अजय सिंह ,जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र , मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन एवं अन्य अधिकारी ,कर्मचारी गणों द्वारा की गई । इस दौरान किसानों को सम्मानित भी किया गया ।
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत रबी उत्पादकता गोष्ठी / किसान सम्मान दिवस आयोजित हुआ । इस दौरान किसानों को सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी लगाकर दी गई । इस दौरान किसानों को जैविक खेती कर आय दुगनी करने के बारे में जानकारी दी गई ।उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी एवं जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि किसान मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जा रही है । इस अवसर पर कई प्रकार के स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई है । उन्हें कम उर्वरक इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है । ताकि जैविक खेती कर किसान की आय दुगनी हो जाए । जैविक खेती से पैदा होने वाले अनाजों में बीमारियां न के बराबर होती है ।