Report By : Himanshu Garg (Delhi Politics)
सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी सोमवार को बिलकिस बानो बलात्कार केस मामले में सुनवाई करते हुए गुजरात सरकार के आदेश को रद्द कर सभी 11 दोषियों को फिर से जेल भेजने का आदेश दे दिया। अदालत के इस फैसले से विपक्ष के नेता काफी खुश है। जो अब BJP सरकार पर जमकर निशाना साधने में लगे है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बिलकिस बानो के संघर्ष की जीत है।
सोशल मीडिया X प राहुल गांधी ने ये लिखा…
‘चुनावी फायदे के लिए न्याय की हत्या की प्रवृति लोकतंत्र व्यवस्था के लिए खतरनाक है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने खुद बता दिया की आपराधियों का संरक्षक कौन है। बिलकिस बानो का संघर्ष अहंकारी भाजपा सरकार के खिलाफ न्याय की जीत का प्रतीक है।
वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘इस आदेश से भारतीय जनता पार्टी की महिला विरोधी नीतियों पर से पर्दा हट गया है। इसके बाद न्याय व्यवस्था पर जनता का भरोसा और मजबूत होगा। अपनी लड़ाई बहादुरी से जारी रखने के लिए बिलकिस बानो को बधाई।’