Report By – Himanshu Garg (Delhi)
Haryana: पिछले कुछ दिनों से पहलवानों का मुद्दा गरमाया हुआ है। क्योंकि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान कार्रवाई की मांग कर रहे है। पहलवानों का कहना है कि यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कुछ दिन पहले जब बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बबलू को फेडरेशन का नया अध्यक्ष बना गया तो उसके विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया। जिसके एक दिन बाद ही बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री पीएम आवास के सामने छोड़ दिया और विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन अवार्ड और मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार छोड़ने का ऐलान कर दिया। इस बीच अब ये मामले एक बार फिर राजनीतिक रुप लेते नजर आ रहे है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के लिए हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंचे तो राजनीतिक अखाड़े में एक नया विवाद शुरु हो गया।
राहुल गांधी ने की पहलवानों से मुलाकात
आपको बता दें कि हरियाणा के छारा गांव में पहुंचकर राहुल गांधी ने वीरेंद्र अखाड़े में पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे। बताते चले कि दीपक और बजरंग पूनिया ने इसी वीरेंद्र अखाड़े से अपनी कुश्ती शुरू की थी। राहुल ने पहलवानों के अखाड़े में पहुंचकर उनकी कसरतों और उनके करियर में हो रही समस्याओं के बारे में जाना। ऐसा कयास लगाए जा रहे है कि राहुल गांधी पहलवानों की बात सुनी उनकी समस्या का समाधान करेंगे। इस मुलाकात को लेकर पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी यहां पहलवानों का रूटीन देखने के लिए आए थे कि उनका जीवन कैसा होता है। इस दौरान उन्होंने एक्सरसाइज भी की।
गौरतलब है कि इससे पहले जब साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था तो प्रियंका गांधी ने भी पहलवानों से मुलाकात की थी। प्रियंका गांधी ने साक्षी से उनकी बात सुनी। इस मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कहा था कि मैं एक महिला के रूप में यहां आई हूं क्योंकि उनके साथ जो हुआ वह गलत है।