Report By : ICN Network (kanpur)
कानपुर में दिव्यांगजनों ने एक बैठक की जिसमें राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर चर्चा हुई। दिव्यांगजनों ने यह तय किया है कि आने वाली 21 फरवरी को राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनका घेराव किया जाएगा। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष ने बताया की सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को एक पत्र लिखकर दिव्यांग जनों को राजनीति में 4% टिकटों के आरक्षण की मांग की गई है।
शहर के शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में दिव्यांगजनों ने एक बैठक का आयोजन किया। दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया की दिव्यांगों को राजनीति में हिस्सेदारी देने की कोई भी बात नहीं करता। उनका कहना है कि दिव्यांगजन जब राजनीति में हिस्सेदारी प्रकार सदन में पहुंचेंगे तभी दिव्यांगजनों की आवाज और उनके हक की बात हो सकेगी। उन्होंने बताया इसीलिए राजनीति पार्टी के सभी अध्यक्षों को पत्र लिखा गया है। कि दिव्यांगजनों को पार्टी में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 4% टिकट की हिस्सेदारी दी जाए। 21 फरवरी को राहुल गांधी कानपुर भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंच रहे हैं ।इसलिए दिव्यांग जनों ने यह तय किया है कि राहुल गांधी का घेराव कर उन्हें एक प्रतिवादन दिया जाएगा।