इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने धनबल और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया। वह बीजेपी से नहीं डरते हैं और विभाजनकारी विचारधारा से लड़ते रहेंगे। पिछली भारत जोड़ो यात्रा RSS और BJP के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ के खिलाफ थी, लेकिन मौजूदा यात्रा देश के लोगों के लिए न्याय की मांग कर रही है। बीजेपी ने झारखंड में एक निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पार्टी को जनादेश चुराने नहीं दिया। पूरे देश में बड़े पैमाने पर अन्याय दिख रहा है, जिसमें कमरतोड़ महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में युवाओं को रोजगार मिलना असंभव है। देश में बेरोजगारी की दर 40 साल में सबसे ज्यादा है। मन की बात को लेकर कसा तंज
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मन की बात को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हम आपके मन की बात सुनते हैं, अपने आप हमारे मन की बात नहीं करते।