Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर में रेलबाजार थाना पुलिस का तंत्र गांजा तस्करों के लिए विशेष एक्टिव है, आपरेशन सुदर्शन के तहत रेलबाजार पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर रेलबाजार से उनाव जा रहे दो गंजा तस्करों को धर दबोचा । पुलिस उपायुक्त पूर्वी एस के सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी कि पकड़े गए अभियुक्तराजू निवासी लखीमपुर खीरी और अंकित मिश्रा निवासी गंगाघाट उन्नाव को एनडीपीएस एक्ट के तहत 24 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है, दोनो अभियुक्त दो ट्राली सूटकेस में गांजा भरके तस्करी के उद्देश्य से उन्नाव जा रहे थे ।
एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभिधगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की भी जानकारी जुटाई जा रही है।