Report By: ICN Network
ट्रेन में सफर करने वाले जनरल कोच के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें भी सफर के दौरान खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने टच स्टोन फाउंडेशन के सहयोग से यह नई सुविधा शुरू की है। यात्रियों को सिर्फ 80 रुपये में शाकाहारी भोजन मिलेगा।
फिलहाल यह व्यवस्था लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू की जा चुकी है। अब कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन पर भी इसे लागू करने की तैयारी चल रही है। इस योजना के तहत जनरल कोच के साथ-साथ एसी और स्लीपर कोच के यात्रियों को भी एक ही कीमत पर खाना उपलब्ध होगा।
भोजन की थाली में दाल, चावल, रोटी, सब्जी और अचार शामिल रहेगा। यात्रियों को कोच में ही खाना उपलब्ध कराया जाएगा और स्टेशन पर मौजूद फूड यूनिट्स व स्टॉलों पर भी यह थाली 80 रुपये में मिलेगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की गई है, वहां फाउंडेशन के कर्मचारी तय समय पर फूड यूनिटों तक भोजन पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि थाली के डिब्बों पर कीमत का स्टीकर लगा होगा, जिससे किसी तरह की ओवरचार्जिंग न हो सके। इसके अलावा यात्री चाहें तो खाना ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। इस व्यवस्था के विस्तार से अब जनरल कोच यात्रियों को भी किफायती और गुणवत्तापूर्ण भोजन की सुविधा ट्रेन में मिल सकेगी।