• Sun. Aug 24th, 2025

राजस्थान के 15 शहरों में बनेंगे नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सेंटर, एनसीआर शहरों से होगी शुरुआत

Report By: ICN Network

राजस्थान में वायु प्रदूषण की सटीक निगरानी के लिए 15 शहरों में अगले पांच माह के भीतर नए सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता जांच केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों के जरिए हवा की गुणवत्ता की विस्तृत और रियल-टाइम जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

सबसे पहले अलवर, खैरथल, कोटपूतली और डीग में ये सेंटर शुरू होंगे, क्योंकि ये शहर एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा हैं। इसके बाद भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सलूम्बर और अजमेर के किशनगढ़ में केन्द्र लगाए जाएंगे। पहले चरण में बहरोड़, बालोतरा और फलौदी को चुना गया था, लेकिन अब उनकी जगह नए शहरों को शामिल किया गया है। वहीं, कोटा में पहले दो केन्द्र बनाए जाने थे, अब वहां केवल एक ही केन्द्र स्थापित होगा।

राजधानी जयपुर में चार नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सेंटर बनाए जाएंगे। इनके शुरू होने के बाद शहर में कुल 10 स्थायी जांच केन्द्र हो जाएंगे। हालांकि इनकी लोकेशन अभी तय नहीं की गई है। फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने शहर में मोबाइल जांच वाहनों से 28 पैरामीटर पर हवा की गुणवत्ता का आकलन कराया है।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *