जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ढेलाणा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए। प्रदेश और जिले के कार्यकर्ताओं को अभी पद न मिलने पर राठौड़ ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस कमी को पूरा किया जाएगा। प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में रॉ मैटेरियल की कमी नहीं है, स्किल्ड व सेमी-स्किल्ड लेबर भी उपलब्ध है और बाज़ार की संभावनाएं भी व्यापक हैं। उन्होंने अपील की कि प्रवासी राजस्थानी प्रदेश में आकर उद्योग लगाएं।
राठौड़ ने कहा कि सरकार बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो चुकी है और जल्द ही बिजली बेचने तथा किसानों को दिन में आपूर्ति देने की स्थिति में आ जाएगी। ऐसे में, प्रवासी निवेशकों को ज़मीन और बिजली दोनों उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे राज्य और निवेशक—दोनों को लाभ होगा। निकाय चुनाव पर बोलते हुए राठौड़ ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने वार्डों का गठन अनियमित तरीके से किया था, जिसमें आबादी का सही औसत नहीं रखा गया था। भाजपा सरकार ने अब सभी वार्डों का पुन: निर्धारण कर दिया है।

