INDIA गठबंधन में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है जी हां आपको बता दें राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दिया है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जयंत चौधरी NDA में शामिल हो सकते हैं ।इसकी वजह यह भी बताई जा रही है उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा की 10 सीटो पर चुनाव होने वाला हैं जिसमें आरएलडी कहीं ना कहीं एक सीट पर निर्णायक भूमिका निभा सकती है समाजवादी पार्टी के लिए,सूत्रों से जानकारी यह भी मिल रही है अगर जयंत चौधरी NDA गठबंधन के साथ चले जाते हैं तो उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में 2 मंत्री RLD के बनाए जा सकते है और 1 सीट राज्यसभा की मिल सकती है वहीं केंद्र में एक मंत्री भी RLD का बनाया जा सकता हैं और उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा सीट भी दी जा सकती है ।ऐसी खबर सूत्रों से मिल रही है ।
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की अटकलों ने उत्तर प्रदेश के इंडिया गठबंधन का समीकरण पूरी तरह से बदल दिया है समाजवादी पार्टी ने 7 लोकसभा की सीट आरएलडी के लिए छोड़ी थी वहीं कांग्रेस पार्टी को 11 लोकसभा की सीट देने के बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने कहा था लेकिन अगर जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो जाते हैं तो माना यह जा रहा है और कयास भी लगाया जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा की 20 सीट से कम में नहीं मानने वाली है।
जयंत चौधरी को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान
RLD प्रमुख जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने की चर्चा पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओपी राजभर ने कहा,वे (जयंत चौधरी) 12 फरवरी को एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं संभावना है कि 12 फरवरी को शामिल हो जाएंगे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओपी राजभर ने कहा,सच्चाई होती है तभी चर्चा होती है. RLD को इस बात की खबर है ,कि अगर INDIA में उन्होंने 10-20 सीटें भी ले ली तब भी नहीं जीत पाएंगे. हर नेता, हर दल सत्ता के साथ रहना चाहता है और हर कोई जानता है कि 2024 में PM मोदी आ रहे हैं।