दोस्ती को भाऊ ने राखी के धागे में पिरोयाRaksha Bandhan 2025: 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत के कई सितारों ने भी इस पवित्र त्योहार को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस दौरान सोशल मीडिया सनसनी हिंदुस्तानी भाऊ अपनी मुंहबोली बहन शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने शेफाली के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर साझा किया।
इस बार हिंदुस्तानी भाऊ ने रक्षाबंधन का त्योहार अकेले ही मनाया, क्योंकि उनकी प्यारी बहन शेफाली इस साल उनके साथ नहीं थीं, जो हर साल उन्हें राखी बांधती थीं। इस खास दिन पर भाऊ ने खुद अपने हाथों से शेफाली के नाम की राखी बांधी और उनकी कमी को दिल से महसूस किया। अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हैप्पी रक्षाबंधन मेरी प्यारी बहन। आज मैंने तेरे नाम की राखी खुद को बांधी। तुझे बहुत याद करता हूं।”
हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली का खास रिश्ता
हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली की दोस्ती बिग बॉस 13 के घर में शुरू हुई थी। यहीं से दोनों के बीच भाई-बहन का गहरा रिश्ता बन गया। शेफाली हर साल भाऊ को राखी बांधती थीं, और भाऊ भी उन्हें अपनी बहन और बेटी की तरह मानते थे। लेकिन 27 जून 2025 को शेफाली के अचानक निधन ने भाऊ को गहरे सदमे में डाल दिया।
पराग त्यागी ने निभाया पत्नी का फर्ज
शेफाली के जाने के बाद उनके पति पराग त्यागी और उनके पालतू कुत्ते सिम्बा की जिंदगी में भी एक खालीपन आ गया है। रक्षाबंधन के इस मौके पर पराग ने अपनी दिवंगत पत्नी की परंपरा को जिंदा रखा। उन्होंने शेफाली की ओर से अपने पालतू सिम्बा और घर के सहायक राम को राखी बांधी। इस खास पल को कैद करते हुए पराग ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “परी, तुम हमेशा सिम्बा और राम को राखी बांधती थीं। मैं चाहता हूं कि तुम्हारा ये प्यार हमेशा बना रहे। इसलिए मैंने तुम्हारी ओर से उन्हें राखी बांधी। मैं तुम्हारे सारे वादे निभाऊंगा और ताउम्र तुमसे प्यार करता रहूंगा।”