Ram Mandir Ayodhya:सचिन से लेकर सहवाग कुंबले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर भावुक हुआ पूरा क्रिकेट जगत, जानिए किस क्रिकेटर ने कैसे किया इस उत्सव को सेलिब्रेट
Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)
Ram Mandir Ayodhya: राम भक्तों को बरसों से जिस पल का इंतजार था उसके लिए पूरी अयोध्या तैयार हो चुकी है. अयोध्या में आज 22 जनवरी को भव्य स्तर पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है. ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पट खुल चुके हैं. जिसके लिए अयोध्या ही नहीं बल्कि देशभर में गजब का उत्साह है. आज का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाने वाला है. क्योंकि पूरे हिंदुस्तान के एक-एक व्यक्तियों के लिए यह बहुत ही गर्व का माहौल है. जिसके लिए पूरा हिंदुस्तान खुशी से झूम रहा है. करोड़ों संख्या में लोग अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देख रहे हैं. इसके लिए हजारों वीवीआइपीओं को इनवाइट किया गया है. और लोग बहुत खुशी मन से इस समारोह में शामिल भी हुए हैं.
भावुक हूँ आनंदित हूँ मर्यादित हूँ शरणागत हूँ सन्तुष्ट हहूँ नि:शब्द हूँ बस राममय हूँ ।
सियावर रामचंद्र जी की जय ।
राम लल्ला आ गए । सभी जिन्होंने इसको सम्भव किया , बलिदान दिया , उनका क्र्त्ग्य । जय श्री राम । pic.twitter.com/ndNTqrpWmK
Today is a historic day as our param pujya Prabhu Shri Ram Lala is coming to his birth place. 22 January, 2024 will always be etched in history of India as a glorious moment & a turning point of awakening.
आपको बता दे क्रिकेट जगत से भी बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भारत के अयोध्या पहुंचे हैं. इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले. यहां तक की विराट कोहली, रविंद्र जडेजा हर कोई इस भव्य समारोह में शामिल हुआ है वही कई बड़े बड़े दिग्गज क्रिकेटर ट्विट कर खुशी जाहिर कि है.