Report By-Shariq Khan Kanpur (UP)
यूपी के कानपुर सिटी के ज़िला कारागार में कई बंदी तेज़ी से राम पताका बनाने में मशगूल है ।22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में खुशी का माहौल है। हर कोई अपने अपने तरीके से इसने भागेदारी कर रहा है। कानपुर जेल के कैदी भी इसमें सहयोग करना चाहते है जिसके लिए वो राम पताका बना रहे है।
सिलाई मशीन पर तेजी से चल रहे यह हाथ किसी फैक्ट्री के कारीगर के नही बल्कि कानपुर जेल के कैदियों के है।

कैदियों की इच्छा को देखते हुए जेल प्रशासन ने राम पताका बनाने का इंतजाम कर दिया। राम पताका बनाकर जेल के कैदी काफी खुश है। जेल प्रशासन के मुताबिक उनका कहना है की हमारी भगवान राम में बहुत श्रद्धा है। ऐसे में रामलला के उत्सव में हम भी सहयोग करेंगे। 22 तारीख को कैदी भजन कीर्तन भी करेंगे और व्रत भी रखेंगे। कानपुर जेल के बंदियों के द्वारा कुल 2100 राम पताका बनाई जा रही है। इनको बनाने के बाद जेल प्रशासन द्वारा इन पताकाओं को अयोध्या भेजा जाएगा। इसके साथ ही 22 जनवरी को कैदियों के लिए प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण का इंतजाम भी किया बीडी पांडेय, जेल अधीक्षक