Report By : ICN Network
रामपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसडीएम कार्यालय में तैनात अर्दली को किसान से मिट्टी उठान की अनुमति दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
ग्राम जमापुर निवासी किसान रवि कुमार ने मुरादाबाद स्थित एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि शाहबाद तहसील में तैनात एसडीएम के अर्दली शिवकुमार ने मिट्टी उठाने की अनुमति के बदले उससे 10 हजार रुपये की मांग की है। शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई।
सोमवार को टीम ने शिकायतकर्ता को केमिकल लगे हुए नोट दिए और आरोपी अर्दली के बताए स्थान — हाईवे के पास एक ढाबे — पर उसे भेजा। संयोगवश उस समय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसान गोष्ठी का कार्यक्रम चल रहा था और टीम के सदस्य ढाबे के आस-पास निगरानी कर रहे थे।
दोपहर करीब 12 बजे शिकायतकर्ता ढाबे पर पहुंचा और अर्दली से मिला। अर्दली ने तुरंत ही रुपये मांग लिए। जैसे ही शिकायतकर्ता ने उसे रिश्वत की रकम सौंपी, एंटी करप्शन टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
इसके बाद आरोपी को थाना शहजाद नगर लाया गया, जहां केमिकल लगे नोटों को छूने के बाद जब उसके हाथ पानी में धुलवाए गए, तो पानी का रंग बदल गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। टीम ने ग्राम मोहम्मद नगर निवासी शिवकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही मऊ से स्थानांतरित होकर रामपुर में कार्यभार संभाला है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कर्मचारियों के व्यवहार और कामकाज की उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं है। जिस समय अर्दली को पकड़ा गया, वह केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त थे।
इससे पहले, 1 मार्च 2024 को भी एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर में एसडीएम के पेशकार जुनैद को एक किसान से फाइल पास कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उस मामले में भी शिकायत एंटी करप्शन टीम को ही दी गई थी।