घटना का खुलासा तब हुआ जब सप्लाई टीम खेड़कीदौला सरकारी स्कूल में खाना पहुंचा रही थी। जैसे ही कर्मचारियों ने खाने के कंटेनर खोले, उनमें चूहा पाया गया। गनीमत रही कि यह खाना बच्चों तक नहीं पहुंच पाया और समय रहते सप्लाई रोक दी गई। इस्कॉन द्वारा सप्लाई किए जाने वाले मिड डे मील को लेकर भी पहले कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
गुरुग्राम: मिड डे मील की कढ़ी में मिला चूहा, वक्त रहते 460 स्कूलों में भोजन वितरण पर रोक
घटना का खुलासा तब हुआ जब सप्लाई टीम खेड़कीदौला सरकारी स्कूल में खाना पहुंचा रही थी। जैसे ही कर्मचारियों ने खाने के कंटेनर खोले, उनमें चूहा पाया गया। गनीमत रही कि यह खाना बच्चों तक नहीं पहुंच पाया और समय रहते सप्लाई रोक दी गई। इस्कॉन द्वारा सप्लाई किए जाने वाले मिड डे मील को लेकर भी पहले कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।

