Report By : ICN Network
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 6% कर दिया है। इस फैसले के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि इससे होम लोन की ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीद है। इससे आवासीय संपत्तियों की मांग बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
यह निर्णय तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद लिया गया। रियल एस्टेट से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार दूसरी बार दरों में कटौती से इस सेक्टर को मजबूती मिलेगी। उनका कहना है कि जीडीपी वृद्धि दर और नियंत्रित मुद्रास्फीति जैसे आर्थिक संकेतकों के चलते आरबीआई इस फैसले को लेने में सक्षम हुआ।
इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इस कदम से निवेशकों और घर खरीदारों की रुचि बढ़ेगी, जिससे आवासीय बाजार में सुधार होगा और समग्र आर्थिक विकास को बल मिलेगा।