• Wed. Jan 28th, 2026

RBI को E-mail के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी,गवर्नर दास और वित्त मंत्री सीतारमण के इस्तीफे की मांग

ByIcndesk

Dec 26, 2023
Report By – Himanshu Garg (Delhi)

मुंबई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। यहीं नहीं इस ईमेल में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आरबीआई ऑफिस के अलावा एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत 11 जगहों को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल इन सभी जगहों पर पुलिस तलाशी करने में जुटी है। लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

By Icndesk