ग्रेटर नोएडा। महिला उन्नति संस्थान द्वारा आयोजित महिला उन्नति अवार्ड 2025” समारोह में तेजस पाठशाला ट्रस्ट की संस्थापक रीना जौहर को उनके शिक्षा और समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि बबीता चौहान, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग (उत्तर प्रदेश)। उन्होंने रीना जौहर को मंच पर सम्मानित करते हुए कहा समाज में परिवर्तन लाने की असली ताकत उन महिलाओं में होती है, जो बिना रुके, बिना थके निरंतर काम करती हैं। रीना जी जैसी महिलाएं सच्चे अर्थों में ‘नारी शक्ति’ की प्रेरणा हैं।
रीना जौहर पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और तेजस पाठशाला ट्रस्ट के माध्यम से ग्रामीण व जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, जीवन कौशल और आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन दे रही हैं।इस दौरान जिलाधिकारी नेहा रूपम, डिप्टी डायरेक्टर सूचना विभाग लोकेन्द्र बहादुर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श मनोज कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन महिला उन्नति संस्थान द्वारा GNIOT ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया गया।