Report By-Prashant Sharma Moradabad(UP)
यूपी के मुरादाबाद रेलवे मंडल मुख्यालय में एक और जहां यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको लेकर रेल अधिकारियों द्वारा कई कार्य लिए जा रहे हैं,तो वही मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को लेकर भी रेल अधिकारी काफी गंभीर है। मुरादाबाद रेलवे मंडल मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है, समय-समय पर मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया जाता है ,इसी का नतीजा है कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने का स्वच्छ पानी और शौचालय में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद है।
वहीं मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री भी स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था के विषय में जानकारी देते हुए यात्री गणेश चौधरी ने बताया कि उन्हें बरेली जाना है और वह यहां रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठे है,सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि स्टेशन पर सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है और यात्रा के दौरान भी उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। वही वेस्ट बंगाल के रहने वाले यात्री परलोक दास ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था काफी अच्छी है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन पर जिस तरह से सफाई व्यवस्था है उसमें थोड़ा और सुधार होने की आवश्यकता है, वहीं यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। रेल विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है