नई दिल्ली: देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ग्राहकों के लिए इस सीजन सबसे बड़ा शॉपिंग ऑफर लेकर आई है। रिलायंस रिटेल की फैशन चेन Fashion Factory ने ‘फ्री शॉपिंग वीक’ की घोषणा की है, जो फैशन प्रेमियों को बेहतरीन कलेक्शन और जबरदस्त बचत का अनोखा मौका दे रहा है। यह मेगा इवेंट 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा और सभी Fashion Factory स्टोर्स पर मान्य रहेगा।
इस ऑफर की सबसे खास बात यह है कि ग्राहक ₹5,000 के कपड़े खरीदकर सिर्फ ₹2,000 देंगे—और वो ₹2,000 भी उन्हें गिफ्ट्स और वाउचर के रूप में वापस मिल जाएंगे। यानी पूरी खरीदारी बिल्कुल फ्री हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक, ऑफर के तहत खरीदारों को ₹1,000 का एश्योर्ड गिफ्ट और ₹1,000 के गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे। इसका सीधा मतलब है कि ₹5,000 के कपड़ों की शॉपिंग करने के बावजूद आपकी जेब से एक रुपया भी नहीं निकलेगा।
3 से 7 दिसंबर के बीच ग्राहक किसी भी Fashion Factory आउटलेट पर जाकर अपने पसंदीदा स्टाइलिश कपड़े चुन सकते हैं और इस सीजन की सबसे वैल्यू-फॉर-मनी डील का लाभ उठा सकते हैं। स्टाइल और बचत — दोनों को एक साथ पाना चाहते लोगों के लिए यह ऑफर एकदम परफेक्ट है।