• Thu. Jan 29th, 2026

ग़ाज़ियाबाद: 17 वर्षीय छात्रा के कपड़े उतारे गंदी हरकत की

ByAnkshree

Dec 25, 2025
गाजियाबाद के लिंकरोड थानाक्षेत्र में मामला सामने आया है। किशोरी ने माता-पिता से शिक्षक की शिकायत की है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है

गाजियाबाद के लिंकरोड थानाक्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने अपने डांस टीचर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। नृत्य सिखाने के बहाने अश्लील हरकतें करने और विरोध पर परिवार को जान से मारने की धमकी देने की बात किशोरी ने कही है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को मामले की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी क्षेत्र में ही संचालित संस्थान में नृत्य सीखने जाती है। पिछले कुछ दिनों से वह उदास रह रही थी। जब उन्होंने बेटी से बातचीत की तब उसने रोकर अपनी आपबीती उन्हें बताई।

किशोरी ने आरोप लगाया कि नृत्य सिखाने वाले शिक्षक उससे अश्लील हरकतें करते हैं। यहां तक शिक्षक ने उसके कपड़े तक उतारे और अश्लील हरकतें की। जब उसने शिक्षक का विरोध किया तब आरोपी ने माता-पिता को जान से मरवा देने की धमकी दे डाली।

लंबे समय तक वह इस शोषण को सहती रही और मानसिक तनाव में भी आ गई। पीड़ित ने बताया कि 20 दिसंबर को भी शिक्षक ने बेटी से अश्लील हरकत की और होटल चलने का दबाव बनाया। किसी तरह वह भागकर घर पहुंची।

तब पूरी बात परिवार वालों को बताई। प्रभारी एसीपी साहिबाबाद अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )