• Tue. Mar 11th, 2025

UP-अंबेडकर नगर के सांसद रितेश पांडेय का रिपोर्ट कार्ड

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के प्रयास अब तेजी से शुरू हो चुके हैं। मुद्दे, उपलब्धियां, वादे और जनता के बीच बन रही राय के बीच आईसीएन ने लोगों से मौजूदा सांसद को लेकर रायशुमारी की।विपक्ष के नेता,व्यापारी और आम नागरिक से सांसद के वादों, मुद्दों और विकास को लेकर सवाल किए।

अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सांसद रितेश पांडेय की गणना युवा और तेज तर्रार सांसदों में होती है।तत्कालीन सपा बसपा गठबंधन के बैनर तले चुनाव लडे सांसद रितेश पांडेय संसद की कई समितियों के सदस्य होने के साथ साथ, संसद में पूछे गए प्रश्नों की संख्या और उपस्थिति में भी अव्वल दर्जे के साथ पास हैं।हालांकि विपक्ष के सांसद होने के नाते इनके साथ सहानुभूति भी दिखी।


वहीं विपक्षी दल के नेता ने निशाना साधते हुए वादों को अधूरा बताते हुए सांसद रितेश की संसद में सक्रियता को छलावा बताया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *