Report By : ICN Network (Meerut UP)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मेरठ के SSP रोहित सिंह सजवान को उनके उत्कर्ष कार्य को देखते हुए प्लैटिनम मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वही सर्विस लांस टीम में तैनात हेड कांस्टेबल अवतार सिंह और शाहनवाज राणा सहित हेड कांस्टेबल संतर पाल को भी सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा। बता दें पुलिस लाइन में परेड के दौरान एडीजी और आईजी सभी को मेडल देंगे। दरअसल, जिले मैं अच्छे कार्य करने के चलते अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मेडल दिए जाएंगे।
15 कैदियों को किया जाएगा रिहा
बता दें कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरठ जिला में 15 कैदियों को भी रिहा किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी सजाएआफ्ता बंदी अपनी सजा को पूरा कर चुके हैं। लेकिन कोर्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने का भुगतान न करने के चलते वह जेल में बंद है। सभी 15 बंदियों के जुर्माने की राशि एक सामाजिक संस्था ने जमा की है। इसी के चलते उन्हें रिहाई दी जाएगी।