विश्व जैन संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में मांस विक्रय दुकानों एवं पशुवधशालाओं को बंद रखने का अनुरोध किया है।
अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि जैन समाज का पावन पर्व अनंत चतुर्दशी प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को अत्यंत श्रद्धा एवं तप-आराधना के साथ मनाया जाता है।
यह दिन जैन धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यंत पवित्र, आत्मशुद्धि एवं त्याग का प्रतीक है। जैन धर्म में अहिंसा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। ऐसे में इस पावन दिन पर मांस विक्रय एवं पशुवधशालाओं का संचालन समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है