• Sun. Aug 24th, 2025

ग्रेटर नोएडा: चौथी मंजिल पर फंसी लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक निवासी 

ग्रेटर नोएडा स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में शनिवार को लिफ्ट खराब हो गई। चौथी मंजिल पर फंसी लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक निवासी फंसे रहे। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद मेंटेनेंस की टीम के कर्मचारियों ने लोगों को बाहर निकाला। लिफ्ट फंसने की घटना से नाराज निवासियों ने हंगामा किया।

निवासियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए खुद ही प्रयास कर लिफ्ट का दरवाजा खोला और सुरक्षित बाहर निकाले। हालांकि, कुछ देर बाद मेंटेनेंस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिफ्ट में फंसे लोगों की घबराहट और परेशानी साफ देखी जा सकती है। सोसायटी के निवासियों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लिफ्ट मेंटेनेंस की जिम्मेदार एजेंसी पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है।

निवासियों ने बताया कि लिफ्ट अटकने की घटना पहली बार नहीं हुई है। पहले भी लिफ्ट में तकनीकी खराबी और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सोसायटी में लिफ्ट खराब हो जाने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी होती है। इस तरह की घटनाएं न सिर्फ डरावनी हैं बल्कि भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *