औद्योगिक सेक्टर साइट-सी स्थित शिवालिक होम्स सोसाइटी के निवासियों ने जिला प्रशासन से गाजियाबाद जैसी टास्क फोर्स के गठन की मांग की है, ताकि सोसाइटियों की मेंटेनेंस और अन्य मूलभूत समस्याओं का समाधान हो सके।
निवासियों का कहना है कि फिलहाल किसी स्तर पर उनकी शिकायतों की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद डीएम ने हाल ही में ऐसी टास्क फोर्स का गठन किया है, जो सोसाइटियों और कॉलोनियों में रखरखाव व अन्य मुद्दों का निस्तारण कर रही है।
शिवालिक होम्स निवासी हिमांशु शेखर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में भी ऐसी टास्क फोर्स बनने से लिफ्ट, बिजली, फायर और बिल्डर से जुड़ी समस्याओं का समाधान संभव होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में बिल्डरों की मनमानी के चलते निवासी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हैं