नोएडा। सेक्टर 150 के एससी 02 प्लॉट में बनी हाईराइज सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार को सोसाइटी के बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासियों ने सोसाइटियों के आसपास की सड़क बनाने की मांग की। निवासियों ने आरोप लगाया कि यहां पर तीन हाईराइज सोसाइटियां हैं लेकिन सड़कों का हाल बहुत बुरा है। बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं और बरसात के दौरान जलभराव रहता है। ऐसे में यहां से लोगों का निकलना मुश्किल होता है।
सेक्टर 150 स्थित टाटा यूरेका पार्क, एल्डिको और एटीएस पायस सोसाइटी के निवासियों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि टाटा यूरेका सोसाइटी के पास की 500 मीटर की आंतरिक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। यह निर्माण टाटा यूरेका पार्क के बिल्डर की ओर से किया जाना था, लेकिन बिल्डर की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में यहां से तीनों सोसाइटी के निवासियों को गुजरना पड़ता है। इससे आने जाने में बहुत समस्या होती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है। एटीएस और एल्डिको के बिल्डर अपने हिस्से की सड़क का निर्माण कर चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान सोसाइटियों के लोग एकत्रित हुए और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया