ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन माईवुड्स सोसाइटी के पीछे डंपिंग जोन बनाएं जाने का निवासियों ने विरोध जताया है। निवासियों का कहना है कि बरसात के पानी के भर जाने से और बिना पानी के भी यहां से बहुत गंदी बदबू आती है। जिसके कारण निवासियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। बदबू के कारण आए दिन कोई न कोई बीमार हो रहा है।
बालकनी और दरवाजों को बंद रखना पड़ता है। निवासियों ने डंपिग ग्राउंड को हटाने की मांग की है।