• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: देर रात तक तेज आवाज में संगीत बजने से निवासी परेशान

ByAnkshree

Dec 15, 2025
ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी-1 के 6 एवेन्यू के निवासियों ने पार्कों के समय से पहले बंद होने पर विरोध जताया है। उनका आरोप है कि पार्कों में व्यावसायिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। एक सप्ताह में तीन से चार दिनों तक पार्कों में कोई न कोई आयोजन होता है। आरोप है कि आयोजनकर्ता तेज आवाज के स्पीकर देर रात तक बजाते हैं। जिसके कारण आसपास की सोसाइटी में रहने वालों को काफी परेशानी होती है। निवासियों ने सफाई, जाम, पार्किंग सहित कई मुद्दों को रविवार को अमर उजाला संवाद के दौरान उठाया।

निवासियों ने बताया कि वह टाउनशिप मेंटेनेंस चार्ज (टीएमसी) देने के लिए कभी विरोध नहीं करते हैं लेकिन वो टीएमसी के लिए ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट चाहते हैं। ताकि उनको पता चल पाए कि वह आखिरकार टाउनशिप में किस किस जगह का मेंटेनेंस दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब कोई सुविधा ही निवासियों को नहीं मिल रही है तो एओए की ओर से टाउनशिप मेंटेनेंस चार्ज (टीएमसी) क्यों दिया जाए।

निवासियों ने बताता कि टाउनशिप के पार्कों पर सेंसरशिप लगा दी गई है कि साढ़े सात बजे के बाद तीनों पार्कों को नहीं खोला जाएगा। जबकि पार्क पहले 11 बजे तक खोले जाते थे। बिल्डर की ओर से मनमानी का आदेश जारी कर दिया गया है। जो गलत है। निवासियों का कहना है कि यदि उनको पार्कों के लिए सड़कों पर बैठना होगा तो वह भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पतालों के पास पार्किंग नहीं है। सड़कों पर गड़ियां खड़ी कर देने से जाम लगता है। इसके साथ ही निवासियों से ही पार्किंग का पैसा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रीन बेल्ट को स्कूल को बेच दिया गया। लंबे समय से सड़क नहीं बनाई गई है,जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे है।

क्लब की जगह बना दिया होटल
निवासियों ने कहा कि सभी सोसाइटी के लिए कॉमन क्लब होने की जानकारी दी गई थी। जहां सभी सोसाइटी के लोग शुभ कार्य कर सकेंगे लेकिन बिल्डर की ओर से क्लब हाउस की जगह पर होटल बना दिया गया। सोसाइटी में इतनी जगह नहीं है कि वह कार्यों को कर सके।
ओसी के बाद ही देंगे मेंटेनेंस चार्ज

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )