नोएडा के रबूपुरा में एक युवक को गाली देने का विरोध करना भारी पड़ा। दो लोगों ने उस पर उस्तरा से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब युवक सैलून में बाल कटवा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रबूपुरा कस्बे में गाली देने का विरोध करने पर दो लोगो ने एक युवक को उस्तरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वजन की शिकायत पर दो आरोपितों को नामजद कराते हुए मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर निवासी रिहान मोहल्ला आंबेडकर चौराहे पर स्थित एक सैलून पर अपने बाल कटवा रहा था।