रैंप पर धंसी सड़क
ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेसवे के रैंप पर सड़क का हिस्सा धंस गया है। सड़क धंसने से वहां गहरा गड्ढा बन गया है, जिसके चलते एक्सप्रेसवे से सर्विस रोड पर उतरने वाले वाहनों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। यह धंसी हुई सड़क ग्रेटर नोएडा से आगरा की ओर जाने वाले लेन पर बनी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह गड्ढा टोल बूथ के पास बना है और बताया जा रहा है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है। वाहन चालकों ने गड्ढे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन अब तक यमुना प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौके पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही मरम्मत कार्य शुरू हुआ है, जिससे हादसे का खतरा और बढ़ गया है।
गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेसवे देश के सबसे बिजी एक्सप्रेसवे में से एक है। जानकारी के मुताबिक, यहां वीक डेज में रोजाना करीब 35 हजार वाहन गुजरते हैं, जबकि छुट्टियों के दौरान यह संख्या 50 हजार तक पहुंच जाती है। ऐसे में यह गड्ढा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। फिलहाल, यमुना प्राधिकरण की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।