सेक्टर-85 में 1.59 करोड़ से सड़क को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर निकाला है।
इसके मुताबिक सी-12 से पुलिस चौकी तक 45 मीटर चौड़ी सड़क की मजबूती पर काम होगा। 18 अगस्त तक टेंडर डाला जा सकेगा। इसके बाद चयनित एजेंसी से काम कराया जाएगा।