Report by-Ganesh Kumar Sonbhadra (UP)
यूपी के सोनभद्र में दिखा हड़ताल का असर हिट एंड रन में दोषियों की सजा पर नए कानून का विरोध आज रोडवेज चालको ने किया , इस दौरान सोनभद्र डिपो से कोई भी बस यात्रियों को लेकर रवाना नही हुई जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही विरोध कर रहे चालको का कहना था कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी चालक पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है,इसी कानून का हम सभी लोग विरोध कर रहे है। केंद्र सरकार द्वारा किसी भी चार पहिया वाहन चालक के लिए नया कानून लाया जा रहा है जिसके तहत दुर्घटना होने पर चालक को 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक की सजा हो सकती है। इस नए कानून के विरोध में आज सोनभद्र डिपो में रोडवेज के बस चालक हड़ताल पर चले गए। रोडवेज चालको के हड़ताल पर चले जाने से नववर्ष पर दूर दराज से आने – जाने वाले यात्रियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही हड़ताल कर रहे रोडवेज चालकों का कहना है कि यह काला कानून है और यदि यह लागू होता है तो हम ड्राइवरी छोड़कर कोई और काम करेंगे। बस चालक ने बताया कि सरकार ने कहा है कि दुर्घटना होने पर 7 लाख रुपये का जुर्माना और 10 साल की सजा हो सकती है परंतु यदि ड्राइवर घायल को अस्पताल पहुंचना है तो रियायत दी जा सकती है। अमूमन देखा यह जाता है कि यदि दुर्घटना हुई तो भीड़ चालक को पीट कर मार डालती इसलिए दुर्घटना होने पर चालक अपनी जान बचाने हेतु वाहन छोड़कर या वाहन के साथ फरार हो जाता है। वही दूर दराज से आने व जाने वाले यात्री जब बस पकड़ने रोडवेज डिपो पहुंचे तो पता चला की आज सभी बस चालक हड़ताल पर हैं जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्हें चिंता सता रही है कि वह अब कैसे घर वापस जाएंगे या समय से अपनी ट्रेन पकड़ पायेगें की नही। वही इस मामले मे एआरएम ने बताया कि सभी बस चालक हड़ताल पर नही गए हैं। वह सरकार द्वारा लाये जा रहे नए कानून का विरोध कर रहे हैं। उनसे जैसे ही वार्ता सफल होती है यह बसें पुनः चलने लगेंगी।