परिवहन मंत्री के अंबाला छावनी आवास पर 18 जनवरी को होने वाले न्याय मार्च के लिए गुरुग्राम डिपो पर रोडवेज कर्मियों ने सोमवार को बैठक की। यह मीटिंग गुरुग्राम सांझा मोर्चा की अध्यक्षता में की गई ।
राज्य सांझा मोर्चा के सदस्य और राज्य उप प्रधान संदीप दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार हरियाणा रोडवेज की अनदेखी कर रही है। पूरे एशिया की सबसे शानदार परिवहन सेवा आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। जनता लगातार सरकारी बसों की मांग करती रही है लेकिन सरकार किलोमीटर स्कीम को बढ़ावा दे रही है। विभाग में खाली पद हैं जिनको कई सालों से भरा नहीं जा रहा है। लगातार रोडवेज के कर्मचारी अपने वेतन विसंगति और बोनस की मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने अधिकारों और मांगों के लिए गुरुग्राम डिपो से अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी अंबाला न्याय मार्च के लिए पहुंचें। इस दौरान डिपो सांझा मोर्चा की ओर से सतेंद्र कादयान, मनीष दलाल, संदीप अहलावत ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार की ओर से विभाग और कर्मचारियों की अनदेखी के कारण कर्मचारियों में भारी रोष है।