• Mon. Mar 10th, 2025

लुटेरी दुल्हन ने दारोगाजी से शादी की, राज खुलने पर पुलिस ने साथ नहीं दिया

Report By : ICN Network
UP Crime एक चौंकाने वाली घटना में मेरठ और बुलंदशहर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन का भंडाफोड़ किया है जिसने एक दारोगा के घर पर जबरन कब्जा कर लिया और छह दिन तक रही। इस दौरान उसने घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली। पीड़ित दारोगा ने आरोप लगाया है कि कथित पत्नी ने पहले भी दो अन्य लोगों से शादी की थी

ग्वालटोली थाने में तैनात एक दारोगा की कथित पत्नी, जिसे लुटेरी दुल्हन कहा जा रहा है, ने उनके बुलंदशहर स्थित घर पर जबरन कब्जा कर लिया और छह दिन तक वहां रही। जब उसके खिलाफ ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, तो वह ताला लगाकर फरार हो गई। आरोप है कि पीड़ित दारोगा ने एसएसपी बुलंदशहर से शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया। बुधवार को दारोगा और ग्रामीणों की मदद से जब वह घर में दाखिल हुए, तो घर में बिखरे हुए थे। सीसीटीवी कैमरे कपड़ों से बंधे हुए थे, खिड़की की जाली टूटी हुई थी, और बक्से से नकदी और लाखों रुपये के जेवर गायब थे

पीड़ित दारोगा ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया और थाने में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि वह विभाग में हैं, इसलिए पुलिस कुछ नहीं कर सकती है और उनकी मदद नहीं की जा रही है।

इस मामले में यह भी सामने आया कि दारोगा की कथित पत्नी ने पहले लखनऊ के एक दारोगा और एक अन्य व्यक्ति से भी शादी की थी। उसके बैंक खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन भी पाए गए। इसके अलावा, जब दारोगा ने विरोध किया, तो कथित पत्नी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा किया और दारोगा पर आरोप लगाए कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए युवतियों से दोस्ती कर उनकी फोटो-वीडियो निकालकर ब्लैकमेल करते थे

दारोगा ने बताया कि 10 जनवरी को उनकी कथित पत्नी ने घर का ताला तोड़कर उसमें कब्जा कर लिया था, और घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हुई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 13 जनवरी को ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद, 15 जनवरी को वह घर पर ताला लगाकर फरार हो गई

बुधवार को दारोगा ने बुलंदशहर पुलिस और ग्रामीणों के सामने अपने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद, घर में बक्से के ताले टूटे हुए थे, खिड़की की जाली टूटी हुई थी, और लाखों के जेवर और नकदी गायब थे। साथ ही, देखा गया कि 15 जनवरी को डीवीआर तीन घंटे तक बंद था

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *