• Sun. Aug 10th, 2025

Rohit Sharma ने खरीदी करोड़ो की नई लग्जरी कार, दाम सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, पढ़ें पूरी खबर.

Rohit Sharma ने खरीदी करोड़ो की नई लग्जरी कारRohit Sharma ने खरीदी करोड़ो की नई लग्जरी कार
भारतीय क्रिकेटर Rohit Sharma ने खरीदी करोड़ो की नई लग्जरी कार, दाम सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, पढ़ें पूरी खबर. ने हाल ही में एक और शानदार लग्जरी कार अपने नाम की है। यह कार है Lamborghini Urus का अपडेटेड SE वेरिएंट। रोहित पहले भी इस मॉडल की कार खरीद चुके हैं, लेकिन पिछली नीले रंग की Urus को उन्होंने Dream11 फैंटेसी क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को उपहार में दे दिया था। इस बार उन्होंने नारंगी रंग की Lamborghini Urus SE चुनी है।

नए मॉडल में कई आकर्षक बदलाव देखने को मिलते हैं। कार में नए डिजाइन के LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स हैं, जो पुराने Y-मोटिफ से अलग हैं। इसका फ्रंट बंपर और ग्रिल इसे और भी आक्रामक लुक देते हैं। साथ ही, 23 इंच के अलॉय व्हील्स कार के स्पोर्टी अंदाज को और निखारते हैं।

Lamborghini Urus SE की कीमत और फीचर्स


इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 4.57 करोड़ रुपये है। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 620 हॉर्सपावर और 800Nm टॉर्क देता है। इसके अलावा, 25.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है।

पावर और परफॉर्मेंस

यह कार कुल 800 bhp पावर और 950Nm टॉर्क पैदा करती है। इलेक्ट्रिक मोड में यह 60 किलोमीटर तक चल सकती है और 130 km/h की रफ्तार तक EV मोड में काम करती है। 0-100 km/h की स्पीड पकड़ने में इसे सिर्फ 3.5 सेकंड लगते हैं, और इसकी टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा है।

रोहित का कार कलेक्शन

रोहित शर्मा के पास पहले से ही कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें Mercedes-Benz S-Class (लगभग 1.50 करोड़ रुपये), Range Rover HSE LWB (लगभग 2.80 करोड़ रुपये), Mercedes GLS 400 D, और BMW M5 (लगभग 1.79 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *