Report By : ICN Network
हरिद्वार जिले के रुड़की में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक बस अनियंत्रित होकर एक क्लिनिक में जा घुसी, जिससे कई यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब बस चालक को अचानक चक्कर आ गया, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।
यह घटना मंगलवार को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौक पर हुई। देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही बस के चालक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे बस पहले एक कार से टकराई और फिर सीधे एक क्लिनिक में जा घुसी। हादसे में यात्रियों के अलावा क्लिनिक में मौजूद लोग भी प्रभावित हुए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के कारण क्लिनिक को भी भारी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चालक की मेडिकल जांच कराई जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।