• Mon. Mar 31st, 2025

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का रूट मैप तैयार, पूरा शहर कांग्रेसी रंग मे रंगा ,उन्नाव के बाद कानपुर मे करेगी प्रवेश

Report By : Shariq Khan kanpur (UP)
21 फरवरी को कांग्रेस की न्याय यात्रा कानपुर में प्रवेश करने वाली है जिसको लेकर जबर जस्त तैयारी की गई है न्याय यात्रा का रुट भी निर्धारित किया जा चूका है न्याय यात्रा उन्नाव से बाद गंगा पुल पार कर कानपुर में प्रवेश करेगी ,,सड़को पर बैनर होल्डिंग पोस्टर लगाए गए राहुल गाँधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कमेटी द्वारा अलग व्यवस्था की गई शहर का घंटाघर चौराहा तो बैनर पोस्टर से धक् गया यहाँ राहुल गाँधी जनता को सम्बोधित कर सकते है यात्रा को लेकर तिलक हाल में कांग्रेसिजनो ने एक बैठक करी जिसमे यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश का आदान प्रदान किया ।

राष्ट्रीय सचिव निलंशु चतुर्वेदी ने बताया कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा शहर में उन्नाव से होकर गंगापुल पार करने के बाद झाड़ी बाबा पड़ाव से कानपुर में प्रवेश करेगी यात्रा घंटाघर होते हुए कोपरगंज से फ़ज़लगंज होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । कानपुर के लोगों में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले अपने लोकप्रिय नेता के लिए भारी उत्साह है उनकी अगवानी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *