• Fri. Aug 29th, 2025
आधार कार्ड धोखाधड़ी की शिकार बनीं Rozlyn Khan, कैंसर से जंग जीतने वाली एक्ट्रेस को रिकवरी कॉल्स का सामनाआधार कार्ड धोखाधड़ी की शिकार बनीं Rozlyn Khan, कैंसर से जंग जीतने वाली एक्ट्रेस को रिकवरी कॉल्स का सामना
कैंसर से जंग जीत चुकीं अभिनेत्री और मॉडल Rozlyn Khan, जिन्हें रेहाना खान के नाम से भी जाना जाता है, अब एक नए संकट में फंस गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में किसी ने उनके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर 63,000 रुपये का मोबाइल फोन ईएमआई पर खरीदा। जब लोन की किस्तें नहीं चुकाई गईं, तो बैंक के रिकवरी एजेंट्स ने रोजलिन को फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया। स्टेज-4 मेटास्टेटिक कैंसर से उबरने के बाद नई शुरुआत की कोशिश में जुटीं रोजलिन के लिए यह उत्पीड़न मानसिक रूप से थकाऊ साबित हो रहा है।

वर्तमान में पटना में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में हिस्सा ले रहीं रोजलिन ने बताया कि वे मुंबई लौटते ही इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए मुंबई पुलिस को ऑनलाइन शिकायत की बात कही। रोजलिन और उनकी बहन को लगातार रिकवरी कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें एजेंट्स दावा करते हैं कि लोन उनके आधार कार्ड और ओटीपी के जरिए लिया गया। रोजलिन ने इस दावे को बेतुका बताते हुए सवाल उठाया, “मैं मुंबई में रहती हूं, तो मुरादाबाद में फोन खरीदने क्यों जाऊंगी?”

सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए उन्होंने अपनी निराशा को व्यंग्यपूर्ण अंदाज में बयां किया: “आधार कार्ड मेरा, फोन मुरादाबाद में, लेकिन EMI मुझे चुकानी है… यही है डिजिटल इंडिया!” स्थिति तब और हास्यास्पद हो गई, जब बैंक ने दावा किया कि फोन उनके ‘पति’ ने खरीदा। रोजलिन ने तंज कसते हुए कहा, “सब जानते हैं कि मेरी शादी नहीं हुई। अब आधार से शादी, तलाक और EMI तक हो रही है! सहमति की जरूरत ही कहां, जब फोटोकॉपी मौजूद है?”

उन्होंने डेटा सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरा आधार डेटा कैसे लीक हुआ, लेकिन डर इस बात का है कि इसका और कहां-कहां दुरुपयोग हुआ होगा।” रोजलिन का व्यंग्य गहरा था: “आधार ने मुझे सिर्फ परेशानी नहीं दी, बल्कि मुरादाबाद में एक ‘पति’ भी दे दिया। अब रिकवरी वाइफ भी बना देते!

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *