• Sun. Apr 20th, 2025

RSS के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का बयान कहा- ‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मस्जिदों में भी हो राम-राम का जाप’

ByIcndesk

Jan 1, 2024
Report By : ICN Network (Ayodhya UP)

Ayodhya: हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे। इसी क्रम में आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने रविवार को मुसलमानों से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह के अवसर पर मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में “श्री राम, जय राम, जय जय राम” का जाप करने की अपील करते हुए कहा है कि भारत में लगभग 99 प्रतिशत” मुस्लिम और अन्य गैर-हिंदू देश के हैं। वे ऐसा ही करते रहेंगे क्योंकि हमारे पूर्वज एक जैसे हैं। उन्होंने अपना धर्म बदला है, देश नहीं।

आरएसएस नेता ने इस्लाम, ईसाई, सिख या किसी अन्य धर्म को मानने वाले लोगों से अपील की है कि वे शांति, सद्भाव और भाईचारे के लिए अपने-अपने धार्मिक स्थानों पर प्रार्थना करके अयोध्या में अभिषेक समारोह में शामिल हों। वह पुस्तक राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर – एक साझा विरासत के विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

आपको बता दें कि इंद्रेश कुमार, आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक भी हैं। उनका कहना है कि हमारे समान पूर्वज, समान चेहरे और एक समान सपनों की पहचान है। हम सभी इस देश के हैं, हमें विदेशियों से कोई लेना-देना नहीं है।

धार्मिक स्थानों से भी करी ये अपील
आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने ये भी कहा कि एमआरएम ने अपील की है, और मैं आज दोहरा रहा हूं कि दरगाहों, मकतबों, मदरसों और मस्जिदों में 11 बार ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ का जाप करें. बाकी आप अपनी पूजा पद्धति का पालन करें”, “मैं गुरुद्वारों, चर्चों और सभी धार्मिक स्थानों से अपील करता हूं कि वे 22 जनवरी को रात 11 ये 2 बजे के बीच अपने इबादत गाह और प्रार्थना कक्षों को भव्य रूप से सजाएं और इस (राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह) कार्यक्रम को टीवी पर देखें। भारत और दुनिया भर में शांति, सद्भाव और भाईचारे के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने सभी गैर-हिंदुओं से भी शाम को “चिराग” (दीया) जलाने पर विचार करने का आग्रह किया।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *