• Wed. Mar 12th, 2025

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बवाल, भुगतान न होने पर खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से किया इनकार

Report By : ICN Network
दरबार राजशाही के खिलाड़ी भुगतान विवाद के कारण रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर आने से इनकार कर दिया. रविवार को दरबार राजशाही और रंगपुर राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी

रविवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025) में दरबार राजशाही और रंगपुर राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान विवाद खड़ा हो गया। दरबार राजशाही की टीम विदेशी खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी। इसके पीछे भुगतान विवाद बताया जा रहा है, जिसके चलते दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया

दरबार राजशाही ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग की तकनीकी समिति से अनुरोध किया था कि उन्हें रंगपुर राइडर्स के खिलाफ केवल बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने की अनुमति दी जाए। तकनीकी समिति ने बीपीएल 2024-25 के मैच शर्तों के खंड 1.2.8 के अनुसार इस अनुरोध को मंजूरी दे दी। हालांकि, यह स्थिति लीग के नियमों के विपरीत मानी जा रही है

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के नियमों के अनुसार, हर टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में कम से कम दो और अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करना अनिवार्य है। दरबार राजशाही की टीम ने ड्राफ्ट में रयान बर्ल, मोहम्मद हारिस, मार्क डेयाल, मिगुएल कमिंस, आफताब आलम और लाहिरू समरकून को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर चुना था। लेकिन भुगतान विवाद के कारण ये खिलाड़ी खेलने मैदान पर नहीं उतरे

बीपीएल ने अपने बयान में कहा कि दरबार राजशाही ने विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण यह कदम उठाया। हालांकि, इस विवाद से लीग की विश्वसनीयता और प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं

फिलहाल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीपीएल की ड्राफ्ट नियम पुस्तिका में स्पष्ट किया है कि फ्रेंचाइजी को हर मैच में विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करना होगा। यह घटना लीग के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है और आगे के मैचों में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता होगी

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *