• Tue. Jun 25th, 2024

UP-विज्ञान प्रदर्शनी एवं अलंकरण समारोह का सदर विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ ,छात्र-छात्राओं ने क्या मॉडल प्रस्तुत

यूपी के लखीमपुर खीरी में गुरु नानक विद्या सभा कन्या इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं अलंकरण समारोह के अंतर्गत मुख्य अतिथि सदर विधायक जी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर माता सरस्वती एवं गुरु नानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के वर्किंग मॉडल बनाए गए जिसमें आर्यभट्ट सैटेलाइट1978, पृथ्वी मिसाइल ,चंद्रयान 3,मंगलयान,G सेट 30 सैटेलाइट, गगनयान, आदित्य L 1, की लॉन्चिंग के साथ संपूर्ण इसरो अनुसंधान संस्थान ,सोलर सिस्टम, पवन चक्की ,वॉटर प्यूरीफायर, डीएनए डबल हेलिक्स मॉडल के साथ- साथ कम से कम 50 प्रोजेक्ट बच्चों द्वारा तैयार किए गए। इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा G-20 समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन। G 20 बैठक का छात्राओं द्वारा प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया छात्राओं द्वारा संपूर्ण वार्तालाप वसुधैव कुटुंबकम , वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर के साथ G 20 के आयोजन का उद्देश्य प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने सिटी हॉस्पिटल का वर्किंग मॉडल भी तैयार किया वास्तविक रूप से ब्लड चेकिंग शुगर टेस्टिंग बीपी टेस्टिंग सीटी स्कैन आदि उपकरण लगाए गए।नगर विधायक माननीय योगेश वर्मा जी विद्यालय की टॉपर विद्यालय रतन छात्राओं को अलंकृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सरदार सेवक सिंह अजमानी जी अध्यक्ष सरदार सरवन सिंह जी प्रोफेसर विशाल द्विवेदी जी सत्यनाम जी मनोज मिश्रा जी प्रधानाचार्य इशविंदर जी निर्मल सिंह जी सरदार गुरनाम सिंह जी सरदारअमरजीत सिंह चावला जी, मनमोहन सिंह भंडारी जी के साथ-साथ गुरु नानक महाविद्यालय गुरु नानक इंटर कॉलेज विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *